कन्नौज में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेस कर सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा- “नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले सौहार्द की सुगंध कैसे पसंद करेंगे।” साथ ही इस बात पर जोर देते हुए कहा कि बीजेपी ने यहां पर कोई काम नहीं किया है। उल्टे बीजेपी ने कन्नौज में बन रहे फॉरेंसिक लैब का काम रोका है।
पुष्पराज जैन के घर छापेमारी वाली बात पर बोले कि भाजपा ने खीझ मिटाने के लिए ऐसा किया है। पीयूष जैन के साथ हमारा रिश्ता नहीं है। इसलिए सपा के नेताओं के घर पर छापे मारे जा रहे हैं। साथ ही रैली पर निशाना साधते हुए बोले कि मनरेगा मजदूरों को पैसे का लालच देकर भीड़ इकट्ठा किया जा रहा है। साथ ही पूछा कि नोटबंदी के बाद पीयूष जैन के घर इतना पैसा कहां से आया।
कानपुर में पीयूष जैन के घर हुई छापेमारी को लेकर अखिलेश ने कहा कि इसको लेकर भी बीजेपी ने खूब झूठ फैलाया। बीजेपी झूठ की राजनीति कर रही है। अब पुष्पराज जैन को सिर्फ निशाना बनाया जा रहा है।