आज गर्व का दिन है, देश की सेना पर गौरव करने का दिन है। 1971 की जंग में पाकिस्तान पर हिंदुस्तान की जीत के पचास साल पूरे होने के मौके पर आज एक बेहद खास कार्यक्रम हुआ। दिल्ली के इंडिया गेट पर ‘स्वर्णिम विजय पर्व’ का उद्घाटन हुआ। इस प्रोग्राम का आयोजन हिंदुस्तान और बांग्लादेश की दोस्ती के पचास साल पूरे होने के मौके पर किया गया है। 2 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। बता दें कि कार्यक्रम में पूर्व CDS जनरल विपिन रावत का एक संदेश भी प्रसारित हुआ जो उन्होंने आज के दिन के लिए निधन से पहले ही रिकॉर्ड कर लिया था।
CDS रावत के अंतिम संदेश का प्रसारण
स्वर्णिम विजय पर्व के लिए ही जनरल बिपिन रावत ने अपना आखिरी संदेश रिकॉर्ड किया था। बुधवार को उन्हें दिल्ली से वेलिंगटन जाना था इसलिए उन्होंने मंगलवार को इस पर्व को लेकर अपना विडियो मैसेज रेकॉर्ड किया, जिसे मीडिया के जरिए प्रचारित किया जाना था, ताकि लोगों को स्वर्णिम विजय पर्व के बारे में जानकारी मिले।