पश्चिम बंगाल (West Bengal) की हाईप्रोफाइल सीट भवानीपुर में हुए उपचुनाव में टीएमसी की मुखिया और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बहुत बड़ी जीत हासिल की है। भवानीपुर उपचुनाव के आखिरी राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी की प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) के खिलाफ ममता बनर्जी ने 58 से भी अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। सीएम ममता ने खुद अपनी जीत का ऐलान किया।
इस बड़ी जीत के बाद ममता बनर्जी ने अपने घर से बाहर आकर समर्थकों को धन्यवाद दिया। अन्य दो निर्वाचन क्षेत्रों जंगीपुर और शमशेरगंग में भी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने काफी बढ़त हासिल की है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सत्ताधारी पार्टी (TMC) तीनों चुनावों में जीतने के करीब हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के 20वें राउंड की मतगणना के बाद मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी 56,388 मतों से आगे रहीं, जबकि अंतिम दौर की मतगणना के बाद ममता बनर्जी और बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के बीच यह अंतर बढ़कर 58,389 पहुंच गया। बता दें कि आज मतगणना शुरु होने के बाद से ही ममता बनर्जी का दबदबा देखने को मिला। जैसे जैसे चरणों की संख्या बढ़ती गई, ममता बनर्जी के जीत का अंतर भी बढ़ता गया। भवानीपुर में कुल 21 राउंड की गिनती हुई है।
ममता बनर्जी ने अपने आवास पर समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58,832 मतों के अंतर से जीता है और निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है।’ इस दौरान ममता ने कहा, ‘जब बंगाल का चुनाव शुरू हुआ था तब से हमारी पार्टी के खिलाफ बहुत षड़यंत्र हुआ था। केंद्र सरकार ने षड़यंत्र कर के हम लोगों को हटाने का बंदोबस्त किया था, लेकिन मैं जनता की आभारी हूं कि उन्होंने हमें जिताया। मैंने खुद चुनाव लड़ा था लेकिन अभी वो मामला न्यायालय में है।’
ममता बनर्जी की इस जीत से टीएमसी में जश्न का माहौल है। कोलकाता में ममता बनर्जी के आवास के बाहर जश्न मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने जैसे ही अपनी प्रतिद्वंदी से विशाल बढ़त हासिल की, पूरे कोलकाता में व्यापक उत्सव मनाया जाने लगा। तृणमूल विधायक मदन मित्रा ने मुख्यमंत्री की जीत का जश्न मनाने के लिए भवानीपुर में एक विशाल रैली का आयोजन किया। इसी तरह का जश्न शहर और जिले में कई जगहों पर देखा गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर तृणमूल प्रमुख की संभावित जीत का जश्न मनाया।
हालांकि उधर, चुनाव आयोग ने जीत के बाद जश्न या जुलूस की अनुमति नहीं दी है और साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार को इस संबंध में निर्देश भी दिए हैं। चुनाव आयोग ने रविवार को एक अधिसूचना में कहा, ‘पश्चिम बंगाल में चल रहे चुनाव में मतगणना के दौरान या बाद में किसी भी जीत का जश्न या जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी।’ चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।