भाजपा नेता बसवराज बोम्माई ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने बसवराज बोम्माई को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। बता दें कि बोम्माई के शपथ ग्रहण समारोह में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद रहें।
बसवराज बोम्माई ने राजभवन में कर्नाटक सीएम पद की शपथ लेकर राज्य के 23वें सीएम बने।
सीएम पद की शपथ लेने से पहले बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु में भगवान श्री मारुति मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कहा कि ”आज हम एक कैबिनेट बैठक करेंगे, इसके बाद एक वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की जाएगी, जिसमें राज्य में कोरोना और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा होगी।’
बसवराज बोम्मई
बता दें कि बसवराज बोम्मई कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसआर बोम्मई के बेटे हैं। इसके साथ ही वो येदियुरप्पा कैबिनेट में गृह मंत्री का जिम्मा भी संभाल चुके हैं। बोम्माई लिंगायत समुदाय के नेता भी हैं।
बोम्मई ने 2008 में भाजपा का दामन पकड़ा। इसके बाद बोम्मई दो बार विधान परिषद (एमएलसी) सदस्य और तीन बार विधानसभा के सदस्य (एमएलए) चुने गए।
येदियुरप्पा ने दिया सीएम पद से इस्तीफा
बता दें कि हाल ही में बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने येदियुरप्पा मंत्रिमंडल को भी भंग कर दिया था। हालांकि उन्होंने येदियुरप्पा से तबतक सीएम पद को संभालने के लिए कहा था कि जबतक राज्य को नया सीएम नहीं मिल जाता है।
बता दें कि येदियुरप्पा ने कर्नाटक के सीएम के रूप में दो साल कार्य करने का मौका देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो पार्टी आलाकमान के नेतृत्व में राज्य में भाजपा को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।