नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है। राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल को रेगुलर बेल दे दी है। केजरीवाल को जमानत देते हुए कोर्ट ने एक लाख रुपये का बेल बॉन्ड भरने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान 21 दिनों की अंतरिम जमानत प्रचार अभियान के लिए दी गई थी। केजरीवाल 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में थे। 21 मार्च को उनको ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति केस के कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट किया था।
अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर दो दिनों से दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। बुधवार को उनकी जमानत पर सुनवाई खत्म होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।