उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीच चौराहे एक युवती का एक टैक्सी ड्राइवर को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। इस वीडियो में करीब आधे घंटे तक बीच चौराहे पर युवती उस ड्राइवर को इधर से उधर घसीटते हुए तमाचे पर तमाचे जड़ती देखी जा सकती है। हालांकि, इसे देखने के बाद लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है और वे ट्विटर पर #ArrestLucknowGirl के जरिए उस लड़की की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
लखनऊ में लड़की ने बीच सड़क की ड्राइवर की पिटाई
घटना लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में अवध चौराहे के पास की बताई जा रही है जहां इस युवती से कथित तौर पर कार टच हो गई थी। फिर इसके बाद युवती ने पूरा बखेड़ा खड़ा कर दिया और बीच चौराहे पर ही कार चालक को पकड़कर उसकी कथित पिटाई शुरू कर दी। कार चालक का नाम सआदत अली बताया जाता है। युवती ने युवक पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवती कार चालक के कपड़ों को खींचते हुए इधर से उधर घसीट रही है और साथ में उसे तमाचे पर तमाचा जड़ रही है। हालांकि, इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस मौके पर मूक दर्शक बनकर तमाशा देखती रही और उसे बचाने के लिए कुछ नहीं किया।
वीडियो में कुछ लोगों को लड़की के खिलाफ कहते हुए सुना जा सकता है। युवती लगातार युवक को मारती रहती है। युवती ने कार चालक का मोबाइल भी तोड़ डाला। इस दौरान बीच-बचाव करने आए युवक को भी युवती ने पीटा डाला। करीब आधे घंटे तक बीच सड़क युवती का यह ड्रामा चलता रहा और बाद में किसी तरह से इसे शांत कराया गया।
लोगों ने की लड़की की गिरफ्तारी की मांग
हालांकि, आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है और लोग उसे पकड़ने की मांग कर रहे हैं। यूजर्स ने मामले में पुलिस की जांच की मांग की है, जबकि कुछ का कहना है कि ‘वो आदमी था इसलिए किसी ने कुछ नहीं कहा, लड़की होती तो सब बचाने के लिए आ जाते’। यहां देखिए लोगों के रिएक्शन-