आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम एक खास रिकार्ड दर्ज हो सकता है। IPL 2021 के दूसरे फेज में पांच विकेट हासिल करते ही वो इस टूर्नामेंट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। बता दें कि फिलहाल ये रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के पूर्व बॉलर लसिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने आईपीएल में 170 विकेट चटकाए हैं। मिश्रा के नाम 166 विकेट हैं और अगर वह पांच और विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो वह मलिंगा को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज बनेंगे अमित मिश्रा
2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत से आईपीएल में खेल रहे मिश्रा ने 154 मैचों में 23.97 की औसत से 166 विकेट लिए हैं। बता दें कि 38 वर्षीय लेग स्पिनर ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा तीन बार हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया है। इसके साथ ही मिश्रा उन सात स्पिनरों में पहले स्थान पर हैं जो वर्तमान में शीर्ष -10 सबसे अधिक विकेट लेने वालों के आईपीएल चार्ट पर बैठे हैं।
आईपीएल में सबसे सफल स्पिनर्स की लिस्ट:
अमित मिश्रा (166 विकेट), पीयूष चावला (156 विकेट), हरभजन सिंह (150 विकेट), रविचंद्रन अश्विन (139 विकेट), सुनील नरेन (130 विकेट), युजवेंद्र चहल (126 विकेट), और रवींद्र जडेजा (120 विकेट)
मलिंगा के 170 विकेट 122 मैचों में 19.80 की शानदार औसत से आए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो 159 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
दिल्ली के लिए 100वां मुकाबला खेलेंगे अमित मिश्रा
अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने की कगार पर हैं। मिश्रा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया और 2010 तक टीम के लिए खेले। मिश्रा 2015 में दोबारा दिल्ली के लिए खेलने के लिए लौटे और तब से वह फ्रेंचाइजी के साथ बने हुए हैं। बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।