PM Modi Meets Muhammad Yunus: बैंकॉक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात हुई। माना जा रहा था कि यह बैठक नहीं होगी लेकिन बांग्लादेश की ओर से लगातार आग्रह के बाद यह द्विपक्षीय बातचीत संभव हो सकी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, ‘चिकन नेक’ क्षेत्र की रणनीतिक स्थिति और चीन के साथ बढ़ती नजदीकियों जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
नरेन्द्र मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात
यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब भारत और बांग्लादेश के रिश्ते तनाव के दौर से गुजर रहे हैं, इसलिए यह बातचीत दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैंकॉक में हुए छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस की यह बैठक बहुत अहम मानी जा रही है। इसकी वजह यह है कि पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और शेख हसीना के भारत में रहने को लेकर भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव बना हुआ है।
रात्रिभोज में एक-दूसरे के बगल में बैठे दिखे
गुरुवार रात बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित रात्रिभोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस को एक-दूसरे के बगल में बैठे हुए देखा गया। इस दृश्य ने दोनों नेताओं के बीच संभावित बैठक को लेकर अटकलों को और भी तेज कर दिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बैठक बांग्लादेश की ओर से किए गए आग्रह पर हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने मोहम्मद यूनुस से मुलाकात के लिए हामी भरी। इससे पहले दिसंबर 2024 में मोहम्मद यूनुस ने नई दिल्ली आने की इच्छा जताई थी, लेकिन तब भारत की तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं मिला था।
5 अगस्त को शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से दिया था इस्तीफा
बता दें कि शेख हसीना ने 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया और उसी दिन भारत में शरण ली। उन्होंने पहले कार, फिर हेलीकॉप्टर, और अंत में विमान के माध्यम से भारत की यात्रा की जहां वह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरीं थीं। इसके तीन दिन बाद, 8 अगस्त 2024 को नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली थी।