5 अगस्त को शेयर बाजार में कत्लेआम मच गया। अमेरिका में मंदी की आशंका और मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव की वजह से कारोबारी हफ्ते के पहले दिन ही सेंसेक्स में 1,976 अंकों से ज्यादा की गिरावट है। वहीं, निफ्टी भी करीब 600 प्वाइंट टूटकर फिलहाल ये 24,123 के लेवल पर पहुंच गया है। शेयर बाजार में मचे हाहाकार से निवेशकों ने एक झटके में लाखों करोड़ रुपए गंवा दिए हैं।
एक झटके में डूबे निवेशकों के 17 लाख करोड़
शेयर बाजार की गिरावट के चलते निवेशकों ने एक झटके में 17.03 लाख करोड़ रुपए गंवा दिए हैं। 2 अगस्त यानी शुक्रवार को BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 457.16 लाख करोड़ रुपए था, जो 5 अगस्त को घटकर 440.13 लाख करोड़ रुपए रह गया।
सबसे ज्यादा गिरावट किन सेक्टर के शेयरों में
अमेरिका में मंदी की आशंका के चलते सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी इंडेक्स में है। ये 4% से ज्यादा गिर गया है। बता दें कि 2008 में आई मंदी के समय भी रियल एस्टेट सेक्टर को ही सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था। इसके अलावा दूसरे सेक्टरों की बात करें तो बैंक, PSU, मेटल, आईटी और ऑटो इंडेक्स में भी लगभग 3% से ज्यादा की गिरावट है। हालांकि, हेल्थकेयर और FMCG इंडेक्स गिरावट के बावजूद हरे निशान पर हैं।
सबसे ज्यादा गिरावट इन Stocks में
शेयर बाजार की गिरावट का सबसे ज्यादा असर टाटा मोटर्स,ओएनजीसी, हिंडाल्को, इन्फोसिस, श्रीराम फाइनेंस, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, एसबीआई, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, अडानी पोर्ट्स, टेक महिन्द्रा, कोल इंडिया, डिविस लैब, LTIMindtree, पावरग्रिड कॉर्पोरेशन, JSW Steel, बजाज फिनसर्व, L&T, TCS, अडानी इंटरप्राइजेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, विप्रो, एचसीएल टेक और HDFC Bank के शेयरों में दिखी।
गिरावट में भी हरे निशान पर दिखे ये Share
शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद भी कुछ शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें हिंदुस्तान यूनीलिवर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, सन फार्मा, नेस्ले, ब्रिटानिया और एशियन पेंट्स जैसे शेयर शामिल हैं।