NEET-UG Paperleak: NEET पेपर लीक केस की जांच कर रही सीबीआई ने दूसरे दिन भी कई गिरफ्तारियां की है। सीबीआई ने शुक्रवार को पेपर लीक केस में हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ.एहसान उल-हक और केंद्र अधीक्षक इम्तियाज को अरेस्ट किया है। डॉ.एहसान नीट के हजारीबाग के जिला कोआर्डिनेटर भी थे।
सीबीआई ने बुधवार को ही ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। इसके बाद उनको लेकर कई जगह पूछताछ के लिए लेकर पहुंची। डॉ.एहसान से हजारीबाग के चरही गेस्ट हाउस में पूछताछ की थी।
नीट पेपर लीक में बिहार पुलिस ने अरेस्ट किए गए अभ्यर्थियों के घर से अधजले कागज मिले थे। इसमें नीट पेपर की फोटोकॉपी भी थी। ईओयू ने जब जले हुए कागजात की पड़ताल की तो एनटीए के मूल पेपर के 68 प्रश्न हूबहू मिले। पुलिस ने आगे की जांच में पाया कि जले हुए पेपर, ओएसिस स्कूल के बुकलेट से मेल खाते हैं। इसके बाद सीबीआई के शक की सुई, ओएसिस स्कूल की ओर घुमी और जांच पड़ताल शुरू कर दी।