यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अहम है। यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास के नतीजों को जारी कर दिया गया है। अभी वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक होने की वजह से रिजल्ट खुलने में कुछ परेशानियां आ सकती हैं, इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है वे थोड़ा संयम रखें। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर विजिट करना होगा। स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
कानपुर के प्रिंस पटेल बने टॉपर
कानपुर के प्रिंस पटेल ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया है। अनुभव इंटर कॉलेज कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं ओवरऑल यूपी बोर्ड के 10वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है। इसमें 91 फीसदी लड़कियां और 85 फीसदी लड़के सफल हुए हैं।
हाईस्कूल का कुल रिजल्ट 88.8 फीसदी रहा है, जिसमें लड़कियों का प्रतिशत 91.69 फीसदी और लड़कों का 85.25 फीसदी रहा है। हाई स्कूल में कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर रहे हैं। दूसरे स्थान पर मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर की किरण कुशवाहा रही हैं। कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर रहे हैं।
UP Board Result 2022: कैसे चेक करें नतीजे
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2- बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर जाएं।
स्टेप 3- रोल नंबर और डिटेल्स भरें।
स्टेप 4- सबमिट करने के बाद रिजल्ट दिखने लगेगा।
स्टेप 5- रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
कितने बच्चों ने दी थी परीक्षा
इस साल 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक आयोजित हुई थी। जिसमें करीब 51 लाख स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा दी थी और 4 लाख के करीब बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी थी। आंकड़ों की बात करें तो यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 47,75,749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।
पास होने के लिए 33 फीसदी अंक जरूरी
स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी अंकों की जरूरत पड़ेगी। 33 फीसदी से कम अंक पाने वाले स्टूडेंट्स परीक्षा में असफल माने जाएंगे।
पिछले साल कैसा था रिजल्ट
बीते साल कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड की परीक्षा रद्द हो गई थीं और इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल के अंकों के आधार पर रिजल्ट (uttar pradesh board result) जारी किया गया था। साल 2021 में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 99.53 और 12वीं का पासिंग परसेंट 97.88 था ।