गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। 3 साल पहले कांग्रेस में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के सुर कुछ बदलने लगे हैं और वह बीजेपी के संपर्क में हैं। खबर मिली है कि पिछले कुछ दिनों से हार्दिक पटेल बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं और बीजेपी में शामिल होने को लेकर फैसला कर सकते हैं।
हालांकि बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच हार्दिक ने कहा है कि लोग तो बातें करेंगे। मैंने जो बाइडेन की भी तारीफ की थी, जब वह अमेरिका में चुनाव जीते थे। क्या इसका मतलब ये है कि मैं उनकी पार्टी ज्वाइन कर रहा हूं? अगर प्रतिद्वंद्वी कुछ सराहनीय करता है, तो उसे भी देखने की जरूरत है।
वहीं हार्दिक की वाट्सऐप डीपी कुछ और ही बता रही है। उन्होंने अपनी डीपी से पंजा (कांग्रेस का चिन्ह) हटा लिया है और भगवा शॉल ओढ़ ली है। उन्होंने अपनी बॉयो से भी कांग्रेस हटा दिया है और खुद को प्राउड इंडियन, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता और पाटीदार नेता बताया है। उनकी इस नई डीपी से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह बीजेपी में जाने को लेकर जल्द बड़ा फैसला ले सकते हैं।
दरअसल हार्दिक पटेल बीते कुछ समय से कांग्रेस में बगावती तेवर दिखा रहे हैं। हालही में उन्होंने ये भी कहा था कि कांग्रेस नेता चाहते हैं कि वे पार्टी में ना रहें। उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें गुजरात में कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई। गुजरात में चुनाव करीब हैं, लेकिन कांग्रेस की कोई तैयारी नही हैं, जबकि भाजपा मजबूत स्थिति में है।
हार्दिक यह कहते भी पाए गए थे कि कांग्रेसी नेताओं के रवैये की शिकायत उन्होंने राहुल गांधी से भी की, लेकिन किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई।