भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के दिग्गज गौतम अडाणी (Gautam Adani) एशिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को भी पीछे छोड़ दिया। है। देश के लिए फक्र की बात यह है कि देश के ये दोनों दिग्गज कारोबारियों ने मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg wealth) को भी रईसी के मामले में पीछे छोड़ दिया है। बीते दिनों जुकरबर्ग की संपत्ति में 30 अरब डॉलर की भारी गिरावट आई थी। रईसों की इस लिस्ट में 232 अरब डॉलर के साथ टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) पहले पायदान पर काबिज हैं।
फोर्ब्स बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडाणी ने मुकेश अंबानी से दौलत कमाने के मामले में आगे निकल गए हैं। वे अब भारत और एशिया के सबसे रईस बन गए हैं। गौतम अडाणी की संपत्ति 89.9 अरब डॉलर है और वे दुनिया के दसवें सबसे अमीर हैं। 89.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी 11वें पायदान पर हैं। इनके पीछे 84.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मार्क जुकरबर्ग 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
कैसे आया बड़ा अंतर
गुरुवार को मार्क जुकरबर्ग के नेट वर्थ में 29 अरब डॉलर की सेंध लग गई। मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के स्टॉक ने एक दिन में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की तो वहीं मुकेश अंबानी की संपत्ति भी गुरुवार को 1.2 अरब डॉलर कम हो गई। इससे अडानी को फायदा हुआ और वह 12वें स्थान से 10वें पर पहुंच गए। अंबानी अभी भी नंबर 11 के पोजीशन पर हैं। सबसे बड़ा झटका लगा है मार्क जुकरबर्ग को। जुकरबर्ग टॉप-10 से बाहर हो गए हैं।
मस्क सबसे अमीर इंसान
टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ में गुरुवार को 3.44 अरब डॉलर की गिरावट आई। मस्क 231 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (129 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर बने हुए हैं। अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज 127 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवें, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (122 अरब डॉलर) छठे, जाने माने निवेशक वॉरेन बफे (100 अरब डॉलर) सातवें, अमेरिकी बिजनसमैन स्टीव बाल्मर (108 अरब डॉलर) आठवें और लैरी एलिसन (112 अरब डॉलर) की नौवें स्थान पर हैं।