पंजाब में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। यहां आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित किया है। इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने इसको लेकर रविवार यानी 23 जनवरी को प्रेसवार्ता भी की।
केजरीवाल ने कहा, ‘हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि पंजाब चुनाव के पहले आने वाले कुछ दिनों में ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है। उनके ऊपर पहले भी केंद्र सरकार ने दो बार रेड करवाई थी लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। जब बीजेपी कही चुनाव हार रही होती है तो वो एजेंसी को छोड़ देती है।’
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ‘हम चन्नी जी (पंजाब के मुख्यमंत्री) की तरह रोएंगे नहीं, वो बुरी तरह से बौखलाएं हुए हैं क्योंकि उन्होंने गलत काम किया हुआ है। ईडी ने मोटे-मोटे नोट पकड़े हैं। हमें किसी तरह का डर नहीं है क्योंकि हमने कभी भी कोई गलत काम नहीं किया है।’
मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘चुनाव नजदीक आने के साथ, केंद्रीय एजेंसियां भी एक्टिव हो गई है। बीजेपी सभी एजेंसी भेज सकती है। सत्येंद्र जैन के पास ही नहीं, बल्कि वह मेरे पास, मनीष सिसोदिया भगवंत मान के पास भी जांच एजेंसियों को भेज सकता है। हम उनका मुस्कुराते हुए स्वागत करेंगे। क्योंकि हमें किसी बात का डर नहीं है।’
केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे चन्नी-
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘आप’ नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। अवैध खनन मामले में चन्नी के भतीजे सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी करने के बाद केजरीवाल ने कांग्रेस नेता की ईमानदारी पर सवाल उठाए थे। चन्नी ने आरोप लगाया कि दूसरों की छवि बिगाड़ने के लिए उन पर बेबुनियाद आरोप लगाना केजरीवाल की आदत है।