देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 37 हजार 379 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 124 लोगों की मौत हुई है और 11 हजार 7 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके बाद पॉजिटिविटी रेट 3.24 प्रतिशत पहुंच गई है। एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 71 हजार 830 है। अब तक 3 करोड़ 43 लाख 6 हजार 414 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना से अब तक 4 लाख 82 हजार 17 लोगों की मौत हुई है।
बता दें, राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4099 नए मरीज मिले थे, वहीं संक्रमण दर अब 6।46 फीसदी पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना के अभी 10,986 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो केवल 63477 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 57,813 RT-PCR टेस्ट और 5664 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ के अंतर्गत लगातार 2 दिन संक्रमण दर 5 फीसदी से अधिक रहने पर ‘रेड अलर्ट’ की स्थिति बन जाएगी, जिसके तहत कर्फ्यू लागू होने साथ ही अधिकतर आर्थिक गतिविधियां भी रोक दी जाएंगी।
दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे। इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए। लेकिन नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला। जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस आए थे। ऐसा ही देश के अन्य राज्यों में भी हुआ।
महाराष्ट्र में कोरोना-
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 11 हजार 877 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2 हजार 707 अधिक हैं। इसके साथ ही, ओमिक्रॉन के 50 मामले सामने आए। महाराष्ट्र में 9 मरीजों की भी मौत हुई। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 41 हजार 542 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र में अब 42 हजार 24 मरीज का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 11 हजार 877 मामलों में से 7 हजार 792 मामले सिर्फ मुंबई से सामने आए। मुंबई महानगरपालिका के अनुसार संक्रमण के 8,063 नए मामले आए। मुंबई क्षेत्र में संक्रमण के 10,394 मामले आए जो राज्य में संक्रमण के कुल मामलों का लगभग 90 फीसदी है।