कानपुर के बाद रविवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भी आयकर की रेड में करोड़ों रुपये कैश मिला है। हालांकि, अभी तक कितना कैश मिला है इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ये रेड कानपुर के बाद कन्नौज में पीयूष जैन के घर पर पड़ी है। नोट गिनने वाली मशीनें पीयूष जैन के घर मंगाई गई हैं। घर से आठ बोरे मिले हैं जिसमें दो-दो हजार रुपए के नोट भरे हुए हैं।
कन्नौज स्थित इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर इनकम टैक्स और DGGI यानी जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की तरफ से तलाशी की गई है। आयकर की टीम पीयूष जैन के बेटे को लेकर कन्नौज वाले घर गई। कुल तीन मकानों में तलाशी किया गया है। पहले कानपुर में पीयूष जैन के घर पर 177 करोड़ का कैश मिला था और 160 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ था।
दरअसल, पिछले दिनों कानपुर में इत्र के बड़े कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापा पड़ा था। इस रेड में इतने नोट मिले कि लोगों के होश उड़ गए। इनकम टैक्स को अब तक करीब 160 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति की जानकारी मिली थी।
इत्र कारोबारी पीयूष जैन की कंपनी ने पिछले महीने ‘समाजवादी इत्र’ लॉन्च किया था। खुद अखिलेश यादव ने सपा दफ्तर में ये इत्र लॉन्च किया था। घर के अंदर अलमारी में बंडल बनाकर नोट रखे गए थे। इनकम टैक्स की टीम ने पीयूष जैन के बिजनेस से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अलावा परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं।