एशेज सीरीज 2021-22 का आगाज का हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबा ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेकिन कमाल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कर दिखाया।
दरअसल स्टार्क ने अपने ओवर की पहली गेंद पर ही इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स को बोल्ड कर सनसनी मचा दी। इतना ही उन्होंने एशेज में 85 साल पुराने इतिहास को भी दोहरा दिया। यह ना सिर्फ स्टार्क के ओवर की पहली गेंद थी बल्कि मैच और सीरीज का भी यह पहला गेंद ही था।
इससे पहले एशेज में मैच की पहली गेंद पर साल 1936 में किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने विकेट लिया था। वहीं स्टार्क एशेज के इतिहास में चौथे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर विकेट चटकाया है।
यही कारण है की ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के कहर के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने सबसे अधिक ने 39 रनों की पारी खेली। वहीं ओली पोप ने 35 रन बनाए जबकि ओपनर बल्लेबाज हसीब हमीद ने 25 और निचलेक्रम में क्रिस वोक्स ने 21 रनों का योगदान दिया।
वहीं टीम के साथ ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया जबकि तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए।
गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने अपने 13.1 ओवर के स्पेल में 38 रन खर्च कर इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों का शिकार किया। मैच में स्टार्क और हेजलवुड ने दो विकेट लिए जबकि कैमरन ग्रीन ने एक विकेट हासिल की।