कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने का प्लान बनाया है। यही वजह है कि आगामी 12 दिसंबर को पार्टी देश की राजधानी में ‘महंगाई हटाओ’ रैली करने वाली है। इस रैली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी और लोगों को संबोधित करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी भी रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि कांग्रेस ने सरकार को चीन की आक्रामकता और महंगाई समेत कई मुद्दों पर घेरने की योजना बनाई है।
गुरुवार को हुई थी रणनीतिक समूह की बैठक
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के संसदीय मामलों से संबंधित रणनीतिक समूह की बैठक में यह फैसला किया गया था कि संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार को किसान संगठनों की मांग, महंगाई, पैगसस जासूसी प्रकरण समेत तमाम मुद्दों पर घेरा जाएगा। सूत्रों ने बताया था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में हुई इस बैठक में इस बात पर जोर दिया कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक सत्र के पहले ही दिन लाया जाए। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में इस विधेयक को मंजूरी दी है।
बैठक में शामिल हुए थे कांग्रेस के कद्दावर नेता
कांग्रेस की रणनीतिक समूह की इस बैठक में यह भी तय हुआ कि तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक पर चर्चा में भाग लिया जाएगा और इसका समर्थन किया जाएगा। बैठक में शामिल एक नेता ने कहा, ‘कांग्रेस इस पर भी जोर देगी कि सरकार किसान संगठनों की मांगों को स्वीकार करे।’ बैठक में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सदन में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा एवं मुख्य सचेतक जयराम रमेश, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, मुख्य सचेतक के. सुरेश और कुछ अन्य नेता शामिल हुए थे।