जम्मू-कश्मीर में सिविलियन की टारगेट किलिंग के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ रखा है. पिछले कुछ दिनों में 9 ऑपरेशन करके 13 आतंकियों का सफाया कर दिया गया है. इनमें से 3 आतंकी पिछले 24 घंटे में श्रीनगर में मारे गए हैं.
सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उमर मुश्ताक खांडे को पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में मारा गया. इस एनकाउंटर में खांडे समेत दो आतंकियों को ठिकाने लगाया गया. आईजी विजय कुमार ने बताया कि उमर मुश्ताक खांडे इस साल की शुरुआत में श्रीनगर जिले के बघाट में दो पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना में रूप से शामिल था. वह इससे पहले भी घाटी में कई हमलों को अंजाम दे चुका था.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस साल अगस्त में टॉप टेन आतंकियों की सूची जारी की थी. जिसमें खांडे का भी नाम था. इसके बाद उमर मुश्ताक खांडे सुरक्षाबलों के निशाने पर आ गया था. प्रदेश में अचानक टारगेट किलिंग की घटनाएं शुरू होने पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान में तेजी ला दी. जिसके बाद शनिवार को खांडे समेत दो आतंकियों को मार गिराया गया.