CSK vs KKR IPL 2021 Final: एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 27 रनों से हराकर चौथा आईपीएल खिताब (IPL Title) अपने नाम कर लिया है। दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। CSK की तरफ से उनके ओपनिंग बल्लेबाज फैफ डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। उनके अलावा रॉबिन उथप्पा और मोईन अली ने भी आक्रामक बैटिंग करते हुए टीम का स्कोर 192 रनों तक पहुंचा दिया। जवाब में केकेआर की टीम सिर्फ 165 रन ही बना सकी और चेन्नई ने ये मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से उनके ओपनिंग बल्लेबाज फैफ डुप्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शुरुआत की और पॉवरप्ले में टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इस दौरान युवा सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले केएल राहुल को पीछे छोड़ ऑरेंज कैप अपने नाम किया।
193 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत दमदार हुई और यूएई लेग में शानदार प्रदर्शन कर रहे वेंकटेश अय्यर ने एक बार फिर अपने बल्ले से धमाल मचाया। अय्यर ने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 50 रन के स्कोर पर वो शार्दुल ठाकुर के शिकार हुए। वेंकटेश के आउट होने के बाद केकेआर की पारी पूरी तरह से बिखर गई। CSK की तरफ से उनके स्टार प्लेयर शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।