भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने लखीमपुर खीरी हिंसा केस (Lakhimpur Kheri violence case) में राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Union Minister Ajay Mishra) की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री को मंत्रिमंडल से हटाने की भी मांग की है। आशीष मिश्रा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए टिकैत ने इसे ‘रेड कार्पेट गिरफ्तारी’ (red carpet arrest) बताया है। राकेश टिकैत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पूछताछ के दौरान आरोपी आशीष मिश्रा को एक गुलदस्ता दिया गया था।
सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki ) जिले में मौजूद बीकेयू नेता ने कहा कि मिश्रा को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाए जाने तक किसान संघों का विरोध जारी रहेगा। उन्होंने मंत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 26 अक्टूबर 2021 को लखनऊ में ‘महापंचायत’ आयोजित करने के बारे में भी कहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तीन कृषि कानूनों को देश के लिए खराब बताते हुए टिकैत ने कहा, “मोदी देश के लिए काले हैं, जैसे किसानों के लिए कृषि कानून काले हैं।” उन्होंने कहा, “एक दिन यह सरकार कृषि कानून को वापस ले लेगी। इसके लिए अगर हमें 10 साल तक आंदोलन करना पड़ेगा, तो हम करेंगे।”
इससे पहले टिकैत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था, “हमें सरकार से बात करनी होगी। हम आंदोलन को संघर्ष से लेकर समाधान तक ले जाते हैं।”
उन्होंने कहा, “समाधान बातचीत से ही आएगा। दिल्ली में बारह दौर की बातचीत हुई। हमने बार-बार सरकार से फिर से बातचीत शुरू करने के लिए कहा है।”
लखीमपुर खीरी हिंसा कांड में कार्रवाई
3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence incident) में आठ लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में चार आंदोलनकारी किसान भी शामिल थे। मरने वालों में किसानों के अलावा दो बीजेपी के कार्यकर्ता, एक केंद्रीय राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे का ड्राइवर और एक पत्रकार रमन कश्यप शामिल थे।
कथित तौर पर उनमें से चार को इलाके में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya ) के स्वागत के लिए जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रही एक कार ने टक्कर मार दी थी।
इस केस में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था और इस सिलसिले में पांच अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस बीच उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए टिकैत ने कहा कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भारतीय किसान यूनियन अपनी रणनीति पर फैसला करेगा।