Corona Vaccine For Kids: विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) ने मंगलवार को 2 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ (COVAXIN) को मंजूरी दे दी है। अब कोरोना महामारी (Coronavirus) से बचाव के लिए बच्चों को भी वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लगाई जा सकेगी।
AIIMS दिल्ली, AIIMS पटना और नागपुर के मेडिट्रिना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज सहित विभिन्न साइटों पर 525 सब्जेक्ट पर ट्रायल हो रहे हैं जिन्हें 28 दिनों के अंतराल में दो खुराक दी गई हैं। बता दें कि Covaxin में कोरोना के खिलाफ 77.8 प्रतिशत और नए डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 65.2 प्रतिशत सुरक्षा है।
2-18 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सिन को मिली मंजूरी
सोमवार को AIIMS में बच्चों का ट्रायल देख रहे डॉ संजय राय (Dr Sanjay Rai) ने कहा था- “कोवैक्सिन का ट्रायल तीन एज-ग्रुप पर किया गया था। पहली जांच 12-18 साल के ग्रुप पर, दूसरी जांच 6-12 साल के ग्रुप और तीसरी जांच 2-6 साल के ग्रुप पर की गई थी।”
उन्होंने आगे नतीजों के बारे में बोलते हुए कहा, “COVAXIN की वैक्सीन सुरक्षा और इम्युनोजेनेसिटी लगभग एक जैसी है। हालांकि, इन ट्रायल के अंतिम नतीजें अभी आना बाकी हैं। हम पहले ही वयस्क आबादी पर ट्रायल कर चुके हैं लेकिन बच्चों के ट्रायल का रिजल्ट आना बाकी है।”