कथित ड्रग्स रेव पार्टी मामले में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका को लेकर मुंबई के कोर्ट में सुनवाई जारी है। ऐसे में पूरे देश की नजर इस खबर पर टिकी हुई है। इस मामले में मुंबई के किला कोर्ट में सुनवाई हो रही है। आर्यन खान की जमानत के लिए कोर्ट में कई तरह की दलीलें दी गई। दोनों पक्ष मजबूती से जज के सामने अपनी दलीलें पेश कर रहे हैं। आर्यन को कोविड टेस्ट के लिए जेजे हॉस्पिटल भी ले जाया गया।
बता दें कि नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो अक्टूबर को मुंबई में एक कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर चल रही कथित रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान एनसीबी के अधिकारियों ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
एनसीबी ने आर्यन के अलावा आर्यन को अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के साथ गिरफ्तार किया था। अगले दिन नूपुर सतीजा, इश्मीत चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा और विक्रांत छोकर को गिरफ्तार किया गया था।
एनसीबी ने आर्यन खान की गिरफ्तारी के अगले ही दिन उन्हें तीन अन्य आरोपियों के साथ मुंबई के एक कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान एनसीबी ने कोर्ट से पूछताछ के लिए आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों की हिरासत की मांग थी। वहीं एनसीबी की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आर्यन खान और अन्य तीन आरोपियों को चार अक्टूबर तक के लिए हिरासत में भेज दिया था। वहीं अगले दिन एनसीबी ने कोर्ट से पूछताछ के लिए आर्यन खान की हिरासत बढ़ाने की मांग थी। जिसके बाद कोर्ट ने आर्यन खान की हिरासत को बढ़ाकर सात अक्टूबर तक के लिए कर दिया था।
आर्यन के वकील का दावा
वहीं आर्यन के वकील सतीश मानेशिंदे के मुताबि उनके मुवक्किल का किसी अन्य आरोपी से कोई संबंध नहीं है। वकील ने दावा किया करते हुए कहा था कि आर्यन एक ”वीवीआईपी अतिथि” के रूप में क्रूज पर थे और ”बॉलीवुड से जुड़ा एक व्यक्ति क्रूज में ग्लैमर जोड़ना चाहता था और इसलिए आर्यन को आमंत्रित किया गया था।”
कई बॉलीवुड हस्तिया उतरी आर्यन के समर्थन में
बता दें कि आर्यन खान के समर्थन में फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां सामने आईं है। सुनील शेट्टी, ऋतिक रोशन, सुजैन खान, पूजा भट्ट, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, हंसल मेहता समेत कई हस्तियों ने आर्यन खान का समर्थन किया है। इसके अलावा कई स्टार्स ने शाहरुख खान और गौरी खान के प्रति एकजुटता जाहिर की तो किसी ने आर्यन को ‘बच्चा’ बताया।