बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत तीन लोगों को रविवार को ड्रग्स मामले में NDPS एक्ट की धारा 27 के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्हें अब मेडिकल टेस्ट के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया है। खबरों के मुताबिक, मेडिकल टेस्ट के बाद उन्हें मुंबई के एक कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई में शनिवार की देर रात एक कथित रेव पार्टी में छापेमारी की थी जिसमें उसने कई तरह के ड्रग्स बरामद किए हैं। इसी मामले में NCB रविवार को आठ लोगों से पूछताछ कर रही है जिसमें आर्यन खान भी शामिल थे। NCB के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने मामले की जानकारी देते हुए खुलासा किया था कि कथित रेव पार्टी के सिलसिले में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा से पूछताछ की जा रही है।
केंद्रीय एजेंसी ने अभियान की ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की रात मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज शिप पर हाई-प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया गया था जहां से उन्होंने कोकीन, हशीश, एमडी और अन्य ड्रग्स जब्त किए। सूत्रों के अनुसार, ‘NCB के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े, CISF से कथित ड्रग्स पार्टी के बारे में सूचना मिलने के बाद अपनी टीम के साथ क्रूज शिप पर गए थे’। सूत्रों ने खुलासा किया है कि कई NCB अधिकारी क्रूज पर मेहमानों के रूप में अंडरकवर थे और NCB की छापेमारी सात घंटे से ज्यादा समय तक चली थी’।
इस बीच, NCB ने एक बयान जारी करते हुए कहा है- “सूचना के आधार पर NCB मुंबई के अधिकारियों ने 02.10.2021 को मुंबई से गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज पर छापेमारी की। अभियान के दौरान, सूचना के अनुसार सभी संदिग्धों की तलाशी ली गयी। एमडीएमए / एक्स्टसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे ड्रग्स बरामद किए गए हैं। 2 महिलाओं सहित कुल 8 लोगों को पकड़ा गया है और वसूली के संबंध में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। NCB मुंबई ने इस मामले में अपराध संख्या 94/21 दर्ज की है। आगे की जांच जारी है।”