केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) के लेह में दुनिया के सबसे बड़े खादी राष्ट्रीय ध्वज (World’s largest Khadi national flag) का अनावरण किया गया है। लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर (Ladakh LG RK Mathur) ने लेह में दुनिया के सबसे बड़े खादी राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन कर उसे लगाया। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army Chief General Manoj Mukund Naravane) भी मौके पर मौजूद रहे। खादी के इस राष्ट्रीय ध्वज की बात करें तो यह 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है, जबकि इसका वजन एक हजार किलो है। इस राष्ट्रीय ध्वज को मुंबई (Mumbai) स्थित सेना की 57 इंजीनियर रेजीमेंट ने तैयार किया है।
लेह में दुनिया के सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज के अनावरण कार्यक्रम में वायुसेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा तिरंगे के सम्मान में फ्लाई पास्ट का आयोजन किया गया। विश्व के सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज के अनावरण के बाद लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर ने कार्यक्रम को भी संबोधित किया।
भारत-चीन गतिरोध पर बोले सेना प्रमुख
इस कार्यक्रम के बाद भारत-चीन सीमा पर गतिरोध की स्थिति पर को लेकर सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने कहा कि पिछले 6 महीनों में स्थिति काफी सामान्य रही है। सेना प्रमुख ने आगे कहा, ‘हमें उम्मीद है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में 13वें दौर की वार्ता होगी और हम इस बात पर आम सहमति पर पहुंचेंगे कि डिसएंगेजमेंट कैसे होगा।’
उन्होंने आगे कहा, ‘धीरे-धीरे सभी टकराव वाले बिंदु हल हो जाएंगे। मेरा दृढ़ मत है कि हम अपने मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझा सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि हम परिणाम हासिल करने में सक्षम होंगे।’