INDW vs AUSW, Pink Ball Test: भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के साथ कैरारा ओवल ग्राउंड पर पहली बार पिंक बॉल टेस्ट मैच खेल रही है। भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 216 गेंदों में 127 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को दूसरे दिन 263/4 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया है। उनके इस लाजवाब पारी के बाद टीम इंडिया के महान खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर ने उनकी जमकर तारीफ की है। सचिन ने मंधाना को उनकी ‘शानदार पारी’ के लिए बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही पारी खेलकर प्रेरणा देने के लिए कहा।
मैच की शुरुआत में एलीसा पेरी द्वारा एक जीवनदान मिलने के बाद मंधाना पूरी तरह से कंट्रोल में दिखीं। उन्होंने पारी की शुरुआत से आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए और ऑस्ट्रेलियाई बॉलर पर जमकर हमला बोल दिया। स्मृति मंधाना और पूनम राउत ने क्रमश: 80 और 16 रन बनाकर भारत के लिए पहला दिन 132-1 पर समाप्त किया।
स्मृति मंधाना ने जड़ा शानदार शतक
बता दें कि मंधाना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं हैं। इससे पहले गुरुवार को, 26 वर्षीय ने रजनी वेणुगोपाल को पीछे छोड़ते हुए एक भारतीय महिला क्रिकेटर द्वारा सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाने के लिए 70 नाबाद रन बनाए थे। मंधाना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं हैं।
IND W बनाम AUS W टेस्ट मैच, दूसरा दिन
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत कि शुरुआत अच्छी रही। स्मृति मंधाना के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 94 ओवरों में 4 विकेट पर 263 बना लिए हैं। क्रीज पर मिताली राज (29) और दीप्ति शर्मा मौजूद हैं। बता दें कि मैच में लगातार बारिश खलल डाल रही है जिसके कारण ये मुकाबला ड्रॉ होने की तरफ बढ़ रहा है।