गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के विधायक लुईजिन्हो फलेरियो (Luizinho Faleiro joins TMC) कोलकाता में आज यानि बुधवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। लुईजिन्हो फलेरियो के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही राज्य की राजनीतिक गलियारों में हलचल है। गोवा की आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक समीकरण बिगड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गोवा की आगामी चुनावों में पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस भी इस बार अपनी किस्मत आजमाने में जुटी है। हाल ही में गोवा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पोस्टर और TMC के झंडे फहराए गए थे जिसपर बीजेपी हमलावर हो गई थी। इसी कड़ी में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने TMC पर सीधे तौर पर हमला बोला है।
राज्य के सीएम ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आने वाला है तो सभी लोग प्रचार करेंगे ही, इसके लिए मैं कुछ नहीं कह सकता। मैं इतना कह सकता हूं कि निश्चित तौर पर भाजपा एकबार फिर से यहां सरकार बनाएगी।
बता दें कि गोवा की आने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। गौरतलब है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी टीएमसी ने आधिकारिक तौर पर 2022 गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने की अपनी योजना की घोषणा की है। टीएमसी महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा कि पार्टी आने वाले दिनों में गोवा में चुनावी मैदान में उतरेगी। इधर आम आदमी पार्टी भी उतराखंड के बाद अब गोवा में जनता को लुभाने की कोशिश में जुटी है।