पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (President of BJP West Bengal Sukanta Majumdar) ने तृणमूल कांग्रेस (Trinmool COngress) पर करारा हमला बोला है। सुकांत मजूमदार ने कहा है कि ‘ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली पार्टी का एक मात्र और अंतिम लक्ष्य पश्चिम बंगाल को अलग करना और उसे ‘ग्रेटर बांग्लादेश’ (Greater Bangladesh) बनाना है। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा, ”लोगों को टीएमसी पर संदेह है। टीएमसी कमजोर है। बीजेपी की विचारधारा मजबूत है।’ बंगाल बीजेपी चीफ का यह बयान टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष द्वारा बीजेपी को ‘बिना किसी विचारधारा के गैस का गुब्बारा’ कहे जाने के बाद आया है।
सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘लोगों को टीएमसी पर संदेह है। बीजेपी की विचारधारा मजबूत है। जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी समेत कई लोगों ने हमारी विचारधारा को नकराने की कोशिश की लेकिन वो नहीं कर सके। अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी, नेहरू और इंदिरा से बड़े नेता नहीं हैं। यहां तक कि अगर टीएमसी पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटें भी जीत जाती है तो भी यह सिर्फ 42 ही होगा। बीजेपी एक राष्ट्रीय पार्टी है वो बीजेपी को कैसे चुनौती देंगे।’
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बीजेपी के पूर्व सांसद बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हुए थे। बाबुल सुप्रियो ने कुछ समय पहले ही राजनीति से संन्यास का ऐलान किया था। लेकिन टीएमसी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन और सांसद अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी में शामिल हो गए। सुप्रियो के भाजपा से टीएमसी में शामिल होने पर अभिषेक बनर्जी ने कहा था, “अगर टीएमसी अपने दरवाजे खोल दे तो ती है तो सभी बीजेपी नेता टीएमसी में शामिल हो जाएंगे और भाजपा ढह जाएगी।”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता मजूमदार ने कहा कि ‘अभिषेक बनर्जी कुछ भी कहते रहते हैं। जो लोग बीजेपी की सोच पर विश्वास करते हैं, वो अपने दिल से भारत माता की जय कहते हैं। वो कभी टीएमसी में शामिल नहीं हो सकते हैं।’
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कही थी ये बात
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा था, “भाजपा के कई नेता टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में हैं। वे पार्टी से संतुष्ट नहीं हैं। बाबुल सुप्रियो आज शामिल हुए, दूसरा कल शामिल होना चाहता है। यह प्रक्रिया चलती रहेगी।” उन्होंने आगे कहा था, “बीजेपी सिर्फ एक गैस का गुब्बारा है। बीजेपी की कोई विचारधारा नहीं है। कोई भी अपनी जनविरोधी नीतियों के साथ तालमेल नहीं बिठा सकता है, यही वजह है कि लोग पार्टी छोड़ रहे हैं।”