जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले के शिवगढ़ धार में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। शिवगढ़ धार में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सेना के दोनों पायलट की मृत्यु हो गई है। हादसे में मारे गए दोनों पायलट की पचहान मेजर अनुज राजपूत और रोहित कुमार के रूप में हुई है। ऊधमपुर रियासी रेंज के डीआईजी सुलेमान चौधरी के अनुसार, धुंध ज्यादा होने के चलते यह साफ नहीं हो पाया है कि हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ या क्रैश लैंडिंग का शिकार हुआ।
अधिकारी ने बताया कि लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज आई थी। जम्मू के एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, “आज, पटनीटॉप क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।”
प्रवक्ता ने बताया कि इस दुर्घटना में दो पायलट घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि यह घटना पूर्वाह्न 10 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 45 मिनट के बीच हुई। यह हेलीकॉप्टर सेना की एविएशन (विमानन) कोर का है। उत्तरी कमान के एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना से संबंधित विवरणों को एकत्र किया जा रहा है और सेना इस संबंध में बयान जारी करेगी।