राहुल गांधी के Twitter Account को लेकर हुए विवाद पर Twitter ने दिल्ली हाईकोर्ट में जानकारी दी है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के ट्वीट ने उनकी पॉलिसी का उल्लंघन किया। ये जानकारी ट्विटर द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान दी गई, इस याचिका में दिल्ली में नाबालिग बलात्कार-हत्या पीड़िता के परिजनों की पहचान का कथित रूप से खुलासा करने वाले राहुल गांधी के ट्वीट के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की गई थी।
आपको बता दें कि कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया था कि उसके नेता राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है, लेकिन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि ‘‘यह अकाउंट अभी सेवा में बना हुआ है।’’
इसके बाद कांग्रेस ने कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष का अकाउंट अस्थायी रूप से ‘लॉक’ किया गया है। यह प्रकरण राहुल गांधी का एक विवादास्पद पोस्ट ट्विटर द्वारा हटाए जाने के एक दिन बाद हुआ है। उस पोस्ट में उन्होंने नौ वर्षीय एक दलित लड़की के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा की थी, जिसकी दिल्ली में कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।