मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे युवक ने एटीएम मशीन में आग लगा दी। आग की लपटे देखकर वहां अफरातफरी मच गई लेकिन किसी ने भी युवक को रोकने की कोशिश नहीं की। आग लगाने के बाद युवक वहां से फरार हो गया, हालांकि उसने ऐसा क्यों किया ये साफ नहीं हो सका।
एटीएम पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाते हुए युवक का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के जरिए पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को पीजी कॉलेज के सामने स्थित हिताची एटीएम में एक युवक पेट्रोल से भरी एक बोतल लेकर पहुंचा। लोग कुछ समझ पाते उसने बोतल का ढक्कन खोला और पेट्रोल उड़ेलने लगा। चारो तरफ पेट्रोल डालने के बाद उसने जेब से माचिस निकाली और आग लगा दी। देखते ही देखते एटीएम धू-धूकर जलने लगा। इसके बाद युवक वहां से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में भारी अफरतफरी मच गई। आसपास के लोगों ने और फ्रेंचाइजी लेने वाले दीपक शर्मा ने आग पर काबू पाया। बाद में पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
एटीएम में आग की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसडीपीओ रोहित सिंह ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज निकलवाया जिसमें कैमरे में कैद हुई पूरी घटना देखी। आसपास के लोगों को फुटेज दिखाकर युवक की शिनाख्त करने की कोशिश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।
एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने वाले दीपक शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। एटीएम के भीतर कितने पैसे थे और कितना नुकसान हुआ है इस बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने जांच में तेजी लाने की बात कहते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।