कांग्रेस की तरफ से शनिवार को कहा गया कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। इसके बाद जब ट्विटर की तरफ से इसे इनकार किया गया तो पार्टी ने कहा कि उनके हैंडल को अस्थायी रूप से लॉक किया गया है।
दरअसल, राहुल गांधी ने दिल्ली की रेप पीड़िता के परिजनों की तस्वीर ट्वीटर पर शेयर कर दी थी। ट्विटर ने इसे विवादित बताते हुए हटा दिया था। उसके बाद से ये कयास लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी का अकाउंट इसी मामले को लेकर लॉक हुआ है।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था ‘माता-पिता के आंसू सिर्फ एक बात कह रहे हैं कि उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हकदार है और न्याय के लिए इस रास्ते पर मैं उनके साथ हूं।’
कांग्रेस ने ट्विटर को दी चुनौती
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को चुनौती दी गई है। विपक्षी पार्टी ने #मैं भी Rahul हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘ ट्विटर इंडिया हमारा भी अकाउंट लॉक कर दो। हम आपको चुनौती देते हैं। न्याय के लिए लड़ने और सच को उजागर करने से हमें कोई नहीं रोक सकता है।’ पार्टी ने फिर से पीड़िता के मां-बाप की फोटो को शेयर किया। कांग्रेस का यह भी दावा है कि मोदी सरकार के दबाव में आकर ट्विटर ऐसा कर रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार दलित की बेटी को न्याय देने की बजाय, हमदर्दी व न्याय मांगने वाली बुलंद आवाज को दबाने का षडयंत्र कर रही है। मोदी जी, ट्विटर को डरा कर, राहुल गांधी का अकाउंट बंद करा कर भी बेटी से न्याय की आवाज नहीं दबा पाएंगे। ट्विटर को दबाएं या FIR दर्ज कराएं, न्याय देना होगा।”
बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने की थी शिकायत
राहुल गांधी की ओर से पीड़िता के मां-बाप की फोटो शेयर करने को लेकर देश भर में खूब आलोचना हुई। पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) ने ट्विटर से शिकायत की थी। आयोग ने कहा था कि ट्विटर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करे। इस शिकायत पर ट्विटर ने राहुल गांधी के उस ट्वीट को विवादास्पद पोस्ट बताते हुए हटा दिया।