टोक्यो ओलंपिक 2020 के पहले ही दिन भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था। मणिपुर की शान ने दुनियाभर में अपने राज्य के साथ-साथ पूरे भारत का नाम रौशन किया है। भारत को सिल्वर मेडल दिलवाने वाली मीराबाई चानू का आज यानि 8 अगस्त को उनका जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं।
इस अवसर पर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya) ने मीराबाई को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- टोक्यो ओलंपिक 2020 के वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने वाली, देश के युवाओं की प्रेरणास्रोत मीराबाई आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हो और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें और अपनी प्रतिभा से देशवासियों को गौरवान्वित करती रहें।
मीराबाई चानू के जीवन पर बनेगी फिल्म
मणिपुर स्थित एक सेउती फिल्म्स कंपनी (Seuti Films) ने शनिवार, 31 जुलाई को मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) पर एक बायोपिक फिल्म बनाने की घोषणा की है
सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन के अध्यक्ष मानोबी एमएम ने कहा, “हम मीराबाई चानू के जीवन और कई अन्य घटनाओं पर आधारित एक फीचर फिल्म बना रहे हैं। हम एक ऐसी लड़की की तलाश शुरू करेंगे जो मीराबाई चानू की भूमिका निभा सके। उसे ओलंपिक पदक विजेता की उम्र, ऊंचाई, से मेल खाना है और जो उनके लुक से मिल सके। फिर उसे चानू की जीवन शैली को लेकर ट्रेनिंग देनी होगी। शूटिंग शुरू होने में कम से कम छह महीने लगेंगे।”
सेउती फिल्म्स की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, फिल्म को अंग्रेजी सहित विभिन्न भाषाओं में डब किया जाएगा। फिल्म का उद्देश्य टोक्यो ओलंपिक में पदक हासिल करने में युवा मीराबाई के संघर्षों को प्रदर्शित करके युवाओं को प्रेरित करना है।