टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए कुश्ती से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद टूट चुकी है। भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइनल मैच में हार गए हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में अजरबैजान के पहलवान अलीयेव हाजी ने बजरंग पुनिया को मात दे दी है। हालांकि अभी भी बजरंग के पास कांस्य पदक जीतने का मौका है।
सेमीफाइनल मुकाबले में बजरंग को पुनिया को अजरबैजान के हाजी अलीयेव ने 5-12 से मात दी। इसके साथ ही बजरंग पुनिया गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो गए। हालांकि उनके शानदार प्रदर्शन की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।
बजरंग पुनिया को सेमीफाइनल मुकाबले में तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन अलीयेव ने मात दी। बता दें कि बजरंग पुनिया ने सुबह प्री क्वार्टर मुकाबले में किर्गीस्तान के अरनाजर अकमातालिएव को मात देकर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहुंचे थे। प्री क्वार्टर मैच के कुछ देर बाद ही खेले गए क्वार्टर मैच में बजरंग पुनिया ने ईरान के पहलवान मुर्तजा चेका घियासी को मात दी। जिसके बाद वो सेमीफाइनल में पहुंचे। हालांकि सेमीफाइनल मैच से वो फाइनल मैच में नहीं पहुंच पाए।
गौरतलब है कि सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के बाद भी बजरंग पुनिया के पास मेडल जीतने का मौका है। वो टोक्यो ओलंपिक में अपना अगला मुकाबला कांस्य पदक जीतने के लिए खेंलेगे।
रवि दहिया ने जीता सिल्वर मेडल
गौरतलब है कि गुरुवार को भारतीय पहलवान रवि दहिया ने 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता। बता दें कि उन्होंने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि वो अपने इस प्रदर्शन को गोल्ड मेडल में नहीं बदल सके और टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर जीते। ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में रवि कुमार दहिया और रूसी पहलवान जवुर यूगेव से सामना था।