सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अब अपने आप को आगे लाने के लिए लगातार जियो और एयरटेल को टक्कर देने में लगी हुई है। इसी कड़ी में आगे बढ़ने के लिए BSNL कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधाओं के अनुसार सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान बाकि टेलिकॉम कंपनियों से काफी सस्ता बताया जा रहा है।
बीएसएनएल का यह नया ब्रॉडबैंड प्लान यूजर को मात्र 299 रुपये में 100GB डेटा का ऑफर दे रहा है। वहीं JioFiber का बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान 399 रुपये है और Airtel XStream फाइबर का बेसिक प्लान 499 रुपये का है। इन दोनों के प्लान के मुताबिक BSNL सबसे सस्ता प्लान है।
BSNL के 299 रुपये के प्लान में मिलेगी रोजाना यह सुविधाए
बता दें कि बीएसएनएल का 299 रुपये का प्लान केवल नए ग्राहकों के जुड़ने पर ही दिया जाएगा। मौजूदा ग्राहकों में से कोई भी इस योजना का फायदा नहीं उठा सकता है। BSNL का ये प्लान नए यूजर्स को सिर्फ छह महीनों के लिए ही यूज करने देगा। जिसके लिए उन्हें हर महीने का रिचार्ज करवाना होगा। बीएसएनएल ने इस प्लान में 10 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 100GB डेटा यूजर को दिया है।
बताया जा रहा है कि इस प्लान में यूजर डाटा खत्म होने के बाद भी 2 एमबीपीएस की स्पीड से इसे चला सकते है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी एक मुफ्त लैंडलाइन कनेक्शन भी दे सकती हैं जो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा ऑफर करता है।
5G सर्विस के लिए एयरटेल ने Intel से मिलाया हाथ
बता दें कि भारती की कंपनी एयरटेल ने 21 जुलाई, बुधवार को वर्चुअल और ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाकर और स्वदेशी समाधानों का निर्माण कर 5जी नेटवर्क में डेवलपमेंट लाने के लिए इंटेल के साथ साझेदारी करने की घोषणा की थी। वहीं भारती एयरटेल और अन्य दूरसंचार ऑपरेटर ने इस समय देश के कुछ शहरों में 5जी का परीक्षण करना भी शुरू कर दिया है।