आइसक्रीम किसे नहीं पसंद. झुलसती गर्मी हो या कड़ाके की ठंड, आइसक्रीम ऐसी चीज है जिसे लगभग हर शख्स खाना पसंद करता है. लोग अपने फेवरेट फ्लेवर पर 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक भी खर्च करने को तैयार हो जाते हैं. हालांकि, अगर आपको एक आइसक्रीम के लिए 60,000 रुपए देने को कहा जाए तो आपको कैसा लगेगा? जी हां, आपने सही सुना. दुबई के एक कैफे में 23 कैरेट की खाने योग्य सोने की आइसक्रीम परोसी जा रही है, जिसकी कीमत 60,000 रुपये है. आइसक्रीम में 23 कैरेट खाने योग्य गोल्ड की टॉपिंग होती है और इसकी कीमत 3000 दिरहम यानी 60,000 रुपये है.
60,000 रुपये की आइसक्रीम
दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम- ‘ब्लैक डायमंड’ दुबई में स्कूपी कैफे नाम के डेजर्ट पार्लर में परोसी जाती है. यह एक वेनिला फ्लेवर की आइसक्रीम है जिसमें 23 कैरेट खाने योग्य सोने की टॉपिंग होती है और उसके बाद केसर और ब्लैक ट्रफल की टॉपिंग होती है. जब से शेनाज ने इसका एक वीडियो पोस्ट किया है, ये देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. साथ ही, लोग कमेंट कर भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘दुबई ट्रिप प्लान करना, इसे खाने की प्लानिंग करने से आसान है’. वही एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मैं 60000 रुपये में 4 बार स्पीति जा सकता हूं जो मेरी आत्मा को शांति और खुशी से भर देगा… ‘.
स्कूपी कैफे दुबई
ये कैफे दिलचस्प व्यंजन परोसने के लिए जाना जाता है. 23 कैरेट सोने की आइसक्रीम के अलावा, कैफे में खाने योग्य सोने के साथ चारकोल आइसक्रीम और 23 कैरेट सोने की पत्ती वाली कॉफी भी परोसी जाती है. भारतीय एक्ट्रेस, वीजे और ट्रैवल ब्लॉगर शेनाज ट्रेजरी द्वारा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुबई की अपनी हालिया यात्रा का एक वीडियो साझा करने के बाद ये आइसक्रीम इंटरनेट पर वायरल हो गई है. एक्ट्रेस स्कूपी कैफे गई थी जहां उन्हें ब्लैक डायमंड आइसक्रीम परोसी गई, वह भी वर्साचे के कटोरे में. उनके इंस्टाग्राम कैप्शन के मुताबिक, आइसक्रीम की कीमत करीब 60,000 रुपये है.
तो क्या आप दुबई की अपनी ट्रिप के दौरान ये 60,000 रुपये की स्पेशल आइसक्रीम खाना पसंद करेंगे?