आज यानी 21 जुलाई को दुनियाभर में ईद-उल-अजहा मनाई जाती है. इस त्योहार को लोग बकरीद भी कहते हैं. लगातार दूसरे साल बकरीद कोरोना पाबंदियों के साथ मनाई जा रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, संगीतकार अदनान सामी और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी समेत कई अन्य हस्तियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo पर अपने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद दी.
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई दिग्गज नेताओं ने भी देशवासियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ईद पर प्रशंसकों को मुबारकबाद देते हुए एक अपना फोटो शेयर की हैं जिसमें वे एक बेहतरीन खूबसूरत पोशाक में नज़र आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो, आपका हर दिन ईद के जैसा हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जिसमें कोई दुःख और ग़म न हो.
Raveena Tandon @tandonraveenaEid Mubarak
वहीं संगीतकार अदनान सामी ने पोस्ट कर कहा कि आप सभी को ईद की ढेरों बधाइयां और आशा करते हैं कि आप सभी की दुआएं कबूल हो जाए.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कू पर पोस्ट शेयर कर कहा कि हम सभी एक बड़े संकट कोरोना से जूझ रहे हैं और मैं प्राथना करता हूं कि आप और आपका परिवार स्वस्थ और सुरक्षित रहें. आप सभी को ईद मुबारकबाद.
Mohammad Shami@mdshami11Amidst the global health pandemic, may Allah keep you and your family healthy and safe. Wish you and your family a ver happy Eid-al-Adha #mshami11
बता दें कि बकरीद के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि ‘देशवासियों को ईद मुबारक! ईद-उल-अजहा प्रेम, त्याग, बलिदान की भावना के प्रति आदर व्यक्त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्योहार है। हम कोविड 19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्प लें।’