CBSE Board 12th Result 2021: सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा है कि बोर्ड इस बात से भलीभांति वाकिफ है कि स्कूल और शिक्षक कई तरह की समस्याओं के बीच कार्य कर रहे हैं. इसलिए बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट फाइनल करने की अंतिम तिथि को 22 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई शाम पांच बजे तक कर दिया है. हालांकि 10वीं का रिजल्ट फाइनल करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई ही रखी है. इससे पहले बोर्ड ने मंगलवार को एक नोटिस जारी करके कहा था कि रिजल्ट तैयार करने कार्य ईद के त्योहार के बावजूद 21 जुलाई को भी होगा और फाइनल करने की अंतिम तिथि में कोई बदलाव न करते हुए इसे 22 जुलाई ही रखा गया है.
सीबीएसई ने इससे पहले 10वीं का रिजल्ट जारी करने की तिथि 20 जुलाई तय थी थी. जबकि 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी किया जाना है. हालांकि 10वीं का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया जा सका है. माना जा रहा है कि बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 25 जुलाई से पहले घोषित कर सकता है. हालांकि इस संबंध में बोर्ड की ओर से कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है.